कन्नौज से BJP सांसद की बदजुबानी II अखिलेश यादव को लेकर की अभद्र टिप्पणी II गाली गलौज का वीडियो वायरल

2021-04-21 0

कन्नौज से बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल
पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर की अभद्र टिप्पणी
माइक पर गाली गलौज करते दिखे बीजेपी सांसद
वीडियो वायरल होने के बाद मचा सियासी हड़कंप
बीजेपी सांसद के वीडियो को देख सपा नेता आगबबूला
सपा नेताओं का ठनका माथा तो दी सांसद को खुली चुनौती
बयानों की गर्मी से कन्नौज का पारा दिख रहा है हाई

इत्र नगरी कन्नौज में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो में कन्नौज के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक जमकर बीजेपी के संस्कारों और अलंकारों का बखान कर रहे हैं…सांसद जोश में ऐसे आए कि माइक से पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर एक के बाद एक अभद्र टिप्पणियां कर डाली साथ ही गाली गलौज भी किया…बात करेंगे कि सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद सपा नेताओं ने क्या कहा लेकिन पहले सांसद सुब्रत पाठक के कन्नौज कांड का पाठ सुनिए…तो सुना आपने सुब्रत पाठक जहां अखिलेश यादव को लेकर अभद्र टिप्पणयां कर रहे हैं वहीं सोनियां गांधी को लेकर भी बदजुबानी कर बैठे…जब ये वीडियो सोशल मीडिया की सैर करता हुआ सपा नेताओं तक पहुंचा तो फिर सपा नेताओं का पारा चढ़ा दिखाई दिया…मामले पर सपा नेताओं ने सुब्रत पाठक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो अखिलेश यादव के सामने आकर डिबेट करे…सपा नेताओं की माने तो अखिलेश यादव तो दूर सपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता बीजेपी सांसद को नानी याद दिला देगा…दोनों ही तरफ से वीडियो को लेकर जमकर गहमा गहमी देखने को मिल रही है और ये गहमा गही इत्र नगरी की सियासी तपिश को और बढ़ा रही है…बीजेपी सांसद के वायरल वीडियो की सियासी दिशा और दशा क्या होगी वो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल तो हालात सियासी टकराव वाले बने हुए हैं…ब्यूरो रिपोर्ट
——-




Videos similaires