Bihar में Corona की चपेट में आए 700 डॉक्टर्स, नर्स और पुलिसकर्मी । वनइंडिया हिंदी

2021-04-21 53

Second wave of Covid infection in Bihar is becoming explosive. A total of 1,06,156 tests were conducted on Tuesday, in which 10,455 were infected in one day. With this, the number of active cases of Covid exceeded 56 thousand. 51 people died in the last 24 hours.

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. वहीं, बिहार में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यहां स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मजबूत ना होने के कारण भी हालात खराब होते जा रहे है। वहीं कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है । इसी बीच खबर है कि यहां कोरोना संक्रमण की चपेट में करीब 700 डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस कर्मी आ गए है।

#Bihar #Coronaupdate #Covid19

Videos similaires