Indian Army, under the aegis of Dagger Division, recently organised a free medical camp for people of old town Baramulla in North Kashmir. The Army organised the event 'Sadbhavana medical camp' in collaboration with Rotary club Pune and Borderless World Foundation.
कश्मीर में अवाम और जवानों के साथ आने की बेहद जरुरत है। हाल ही में उत्तरी कश्मीर के पुराने शहर बारामूला में भारतीय सेना के जवानों ने यहां रहने वाले लोगों के लिए मेडिकल कैंप लगाया । इस कैंप में सेना ने यहां के लोगों का फ्री इलाज किया। सेना ने रोटरी क्लब पुणे और बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन के सहयोग से 'सद्भावना चिकित्सा शिविर' का आयोजन किया। कैंप में सैंकड़ों की संख्या में आवाम के स्वास्थ्य की डाक्टर द्वारा जाच की गई.
#India #JammuandKashmir #IndianArmy #MedicalCamp #Baramulla