लापता युवक का शव बरामद

2021-04-20 7

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम टेम्हरा निवासी राम लोटन लोध का शव 10 दिन के बाद मगही ग्राम के निकट खेत में बने कुएं में पाया गया।परिजनों के अनुसार राम लोटन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी 10 दिन पूर्व घर से लापता हो गया था।गत दिवस घास काटने गए लोगों द्वारा कुएं में शव दिखाई देने की सूचना परिजनों को दी गई।परिजनों ने जाकर देखा राम लोटन का मृत शरीर कुएं में पड़ा था। कुएं से निकालकर परिजनों द्वारा अपनी मर्जी से अंतिम संस्कार कर दिया गया।थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने बताया परिजनों ने अपनी मर्जी से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक के दो संतानें हुई थी उनकी भी मृत्यु हो चुकी है, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।