अज्ञात कारणों से शीरे से भरे टैंकर में लगी भयंकर आग

2021-04-20 1

हरदोई:बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई शाहाबाद मार्ग पर बेड़ी लीक नो एंट्री के पास शीरे से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग। हरियाणा से हरियावा शराब फैक्ट्री में जा रहा था टैंकर नो एंट्री के पास पहुंचते ही अज्ञात कारणों से भयंकर आग लगी ट्रक चालक मोहम्मद शमीम ने बताया लोनी मिल से शीरा लेकर हरियावा शराब फैक्ट्री को जा रहे थे अचानक टैंकर में आग लग गई बेहटा गोकुल पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलवाया फायर ब्रिगेड देर से आने पर टैंकर पूरी तरीके से जल गया ।

Videos similaires