There is an outcry in the whole country from Corona. The second wave of Corona has opened all our preparations. Far away from beds and medicine in hospitals, patients are not getting oxygen as well. Big hospitals have said that after few hours there is no oxygen. Lack of oxygen is killing people. The issue of lack of oxygen has reached the Delhi High Court. During the hearing on Tuesday, the High Court gave strict instructions
पूरे देश में कोरोना से हाहाकार है. कोरोना की दूसरी लहर ने हमारी सभी तैयारियों की कलई खोलकर रख दी है. अस्पतालों में बेड और दवा तो दूर, मरीजों को ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही. बड़े-बड़े अस्पतालों ने ही कुछ घंटे बाद ऑक्सीजन न होने की बात कह दी है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है. ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए
#OxygenSupply #DelhiHighCourt #oneindiahindi