फिल्मी कहानी जैसी है क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी की लव स्टोरी

2021-04-20 1,568

हार्दिक पांड्या-नताशा, क्रुणाल पांड्या-पंखुडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये चारों मस्ती करते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि क्रुणाल और पंखुडी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।