Chaitra Navratri 2021: नवरात्र‍ि व्रत तोड़ने का समय और विधि । नवरात्र‍ि नवमी पारण मुहूर्त व व‍िध‍ि

2021-04-20 195

According to the Hindu calendar, Chaitra Navratri begins on Pratipada Tithi. The nine days of Navratri are considered very important and the nine forms of Maa Durga are worshiped on these days. The festival of Navratri is celebrated with great pomp in the world including India and Maa Durga is welcomed with reverence. Often the Chaitra Navratri fast is observed after the end of Paran Navami Tithi and when Dashami Tithi starts. Many people observe Navratri fast on Ashtami by worshiping the eighth form of Maa Durga and providing food to the girls. According to Sindhu, the decision of Chaitra Navratri is done at the end of Navami Tithi.

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है। नवरात्रि के नौ दिन बहुत अहम माने जाते हैं और इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। भारत समेत पूरे विश्व में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और मां दुर्गा का स्वागत श्रद्धा भाव से किया जाता है। अक्सर चैत्र नवरात्रि व्रत पारण नवमी तिथि के समाप्त होने के बाद और दशमी तिथि प्रारंभ होने पर किया जाता है। कई लोग अष्टमी पर ही मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा करके तथा कन्याओं को भोजन करवाकर नवरात्रि व्रत पारण करते हैं। निर्णय सिंधु के अनुसार भी चैत्र नवरात्रि का पारण नवमी तिथि समाप्त होने पर किया जाता है।

#Navratri2021

Videos similaires