After being infected with Corona, former PM Manmohan Singh is undergoing treatment at AIIMS in Delhi, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan reached AIIMS on Tuesday and took stock of the condition of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh. During this, he spoke to the team of doctors in the hospital and discussed the condition of the former Prime Minister. After this, the Health Minister said that the condition of the former PM is now stable.
कोरोना से संक्रमित होने के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है,मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एम्स पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की हालत का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की टीम से बातचीत की और पूर्व प्रधानमंत्री की हालत पर चर्चा की. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्व पीएम की हालत अब स्थिर है.
#Coronavirus #ManmohanSingh