जहां नही पहुंचा कोरोना, वहां सतर्क रहे और संक्रमण से बचे

2021-04-19 17

शाजापुर, 19 अप्रैल 2021/ जिन ग्रामों में अभी कोरोना का संक्रमण नहीं पहुँचा है, वहां के ग्रामवासी सतर्क हो जाए और छोटी-छोटी सावधानिया बरतकर संक्रमण से बचे। यह अनुरोध कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उन सभी ग्रामवासियों से किया है जहां के लोग अभी कोरोना संक्रमण से बचे है। कलेक्टर श्री जैन ने ऐसे सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के व्यापक फैलाव को देखते हुए वे अपने आप को सुरक्षित रखे, अपने घरों में रहे, अन्य ग्रामों या शहर में तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाए। साथ ही बाहर से आने वालों को पहले 15 दिन तक होम क्वारेंटिन रखें। ग्राम में किसी भी तरह के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित नहीं करें। मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोए, हाथ सेनेटाईज करें। उन्होंने जागरूक ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे अन्य ग्रामवासियों को भी जागरूक करें एवं उन्हें और स्वयं भी संक्रमित होने से बचे।

Videos similaires