को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर लग रही किसानों की भीड़, गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन

2021-04-19 14

शाजापुर। शहर के सोमवारिया बाजार स्थित को ऑपरेटिव बैंक में किसानों की भीड़ लग रही है। खास बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन को लेकर सतर्कता सावधानी का अभाव यहां है। जबकि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में बैंक के बाहर बन रहे नजारे क्षेत्र के रहवासियों को डरा रहे हैं। उन्हें डर है कि यह भीड़ क्षेत्र में संक्रमण का फैलाव का कारण न बन जाए। शहर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए टोटल लोक डाउन लगा हुआ है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है, सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं का संचालन शहर में किया जा रहा है। बावजूद बैंक के बाहर की स्थिति चिंता की बात है।

Videos similaires