रेमडेसीविर इंजेक्शन नहीं मिलने पर भड़के कोरोना मरीजों के परिजन

2021-04-19 23

शाजापुर। रेमडेसीविर इंजेक्शन नहीं मिलने पर सोमवार रात के समय जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के परिजन ने जमकर नाराजगी व्यक्त की ।उनका कहना था कि इंजेक्शन वितरण में पक्षपात किया जा रहा है। नेताओं और अधिकारियों के कहने पर इंजेक्शन बांटे जा रहे हैं। जबकि गंभीर मरीज को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है । इंजेक्शन नहीं मिलने से गुस्साए कुछ युवकों ने एसडीएम साहब लाल सोलंकी के सामने भी आक्रोश व्यक्त किया। परेशान हो रहे परिजनों ने बताया कि वह तीन-चार दिनों से डॉक्टर-अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल पाया है। जबकि उनके मरीज की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।

Videos similaires