त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में एटा और मैनपुरी जिले में मतदान हुआ। दोनों जिलों में सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे वोट डाले गए। इस दौरान गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह रहा। सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर एकत्रित हो गई। महिलाओं ने भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर घूंघट की ओट से वोट डाले।