VIDEO : राजस्थान के सबसे बड़े कोविड सेंटर RUHS के सभी 1200 बेड फुल, बरामदे में भी हो रहा इलाज

2021-04-19 243

जयपुर, 19 अप्रैल। राजस्थान में कोरोना संक्रमण भयावह हो गया है। प्रदेश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी पिछले एक सप्ताह के अंदर दोगुनी दर से हुई है। जहां पूरे स्टेट में संक्रमण की रेट 6.37 फीसदी थी। वहीं, रेट बढ़कर इस सप्ताह 12.91% तक पहुंच गई है।

Videos similaires