Delhi Lockdown:लॉकडाउन की डर से घर लौट रहे हैं प्रवासी मजदूर, सीएम ने की वापस न जाने की अपील

2021-04-19 992

देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है..... रोजाना कोरोना के हजारों मरीज मिल रहे हैं..... स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है..... ऐसे में लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर एक बार फिर वापस बिहार लौटने लगे हैं..... खासकर मुंबई जैसे बड़े शहरों में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर रोजाना बिहार लौट रहे हैं...... इसी क्रम में यूपी के कानपुर लौटे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों से जब उनके लौटने का कारण पूछा गया तो..... उन्होंने कहा कि वहां स्थिति काफी भयावह है..

Videos similaires