मतदानकर्मियों पर इस कोविड19 का दिखा असर,प्रशासन द्वारा मतदेय स्थलों तक भेजने के लिए तैयार वाहनों को छोड़ निजी वाहनों से मतदान स्थलों पर पँहुचे मतदान कर्मी।मितौली ब्लाक पर सुबह से शुरू हुई पोलिंग पार्टियों की विदाई शाम तक जारी रही,उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,आरओ व बीडीओ अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।पहली बार कस्बे के राजलोने सिंह इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को विदा करने का कार्यक्रम रखा गया था।सुबह 8:00 बजे से ही अधिकारी अपनी ड्यूटी पर पहुंच कर कार्य करते नजर आए।इस दौरान कई मतदान कर्मी जिनकी ड्यूटी लगी हुई थी बीमारी,छोटे बच्चों की दुहाई से संबंधित प्रार्थना पत्रों को दिखाकर ड्यूटी कटवाने का जुगाड़ लगाते रहे।बहुत से लोग तो अपने सगे संबंधी जो राजनीति अथवा सरकारी पदों पर तैनात हैं,से अधिकारियों को फोन करा कर ड्यूटी हटाने की गुहार करते रहे।ब्लॉक के कुल 311 बूथों के लिए कई दर्जन बसें मेला मैदान में एक दिन पहले ही खड़ी करा दी गई थी,ताकि आसानी से मतदान कर्मी अपने नियत स्थानों पर समय से पहुंच सके किंतु कोविड-19 के डर से इस बार बहुत से मतदान कर्मी अपने निजी वाहनों द्वारा मतदेय स्थल पर पहुंचे।