शाजापुर 18 अप्रैल 2021/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा( स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की पहल पर शुजालपुर में समाज के सहयोग से शासन द्वारा संचालित ""अपनों के लिए अपना कोविड केयर सेंटर"" को स्थानीय समाजसेवियो द्वारा सहयोग करने की अनुकरणीय पहल करने लगे है। आज कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स शुजालपुर के व्यवसायी श्री रामगोविंद नेमा जी द्वारा LG कम्पनी का फ्रीजर भेंट किया गया है।उल्लेखनीय हैं कि इस कोविड केयर सेंटर में दवाइयों औऱ आवश्यक उपकरणों को छोड़कर स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से सारी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। इसके पूर्व भी समाजसेवियों एवं शुजालपुर के व्यवसायियों ने इस सेन्टर के लिए 20 कूलर भेंट किए है। राज्य मंत्री श्री परमार ने सभी दानदाताओ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने अपेक्षा की कि अन्य दानदाता भी आगे आकर सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर का संचालन समाज के सहयोग से किया जा रहा है।