शाजापुर 18 अप्रैल2021/ अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर शुजालपुर से खुशियों भरी खबर है यहां कोविड संक्रमण से पीड़ित आज 10 मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौटे है। घर लौट रहे मरीजो को स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने बधाई दी। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल और हाइजीन नियमो का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी से मास्क का उपयोग, सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी सभी को मास्क का उपयोग करना अतिआवश्यक है, सभी लोग योग एवं व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कोरोना हाइजीन नियमों का पालन करके आप न सिर्फ अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि अपने परिवार, आस-पड़ोस और समाज को भी कोरोना संक्रमण से बचाएंगे।