अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2021-04-18 8

हरदोई: जनपद हरदोई के थाना शाहबाद पुलिस क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम व आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के कारोबार में के लिफ्त पांच व्यक्ति गिरफ्तार किये तथा उनके पास से चार जरी केन 25-25 लीटर की लगभग 100 लीटर एथनॉल अल्कोहल से भरी हुई 4 पेटी देसी शराब फाइटर ब्रांड कुल 180 पौवा कुल 36 लीटर 219 क्यू आर कोड 195 ढक्कन डेढ़ सौ तथा 200 खाली शीशी तथा ₹60000 रुपए बरामद किये। मुखबिर कि सूचना पर थाना शाहबाद पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई से जटपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 5 व्यक्तियों की गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल।

Videos similaires