इंदौर के कार डेकॉर शॉप में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

2021-04-18 64

खातीवाला टैंक इलाके में दोपहर करीब 3:00 बजे कार डेकोरेशन की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई। जिस दुकान में आग लगी थी, उसके आसपास खाने की दुकान व अन्य डेकोरेशन की दुकानें भी थी। गनीमत रही कि दूसरी दुकानें चपेट में नहीं आईं। आग लगने का कारण अब तक अज्ञात हैं। स्प्रे पेंट जैसे ज्वलनशील सामान के कारण आग ने धारण किया था विकराल रूप। घटना के बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने दो टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में दुकान में रखा माल खाक हो गया। दमकलकर्मियों के अनुसार घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है। सूचना मिली थी कि दुकान में भीषण आग लग गई है। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। यहां दुकान के अंदर से कुछ डेकोरेशन के साथ केमिकल में विस्फोट भी हो रहा था। दमकल कर्मियों आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों को चपेट में नहीं लिया, नहीं तो भीषण हादसा हो सकता था। रविवार को लॉकडाउन होने से आसपास की दुकानें बंद थीं। 

Videos similaires