इंदौर: राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर अभी नहीं हुआ शुरू, सोशल मीडिया पर नंबर सहित फैल रही भ्रामक खबरें

2021-04-18 49

राधा स्वामी सत्संग परिसर खंडवा रोड पर जो कोविड केयर सेंटर शुरू होने वाला है, उसके संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें और एक नम्बर 732476457 भी प्रचारित हो गया।  जिसके कारण कुछ कोविड मरीज आज ही यहां पहुंच गए। जबकि हकीकत यह है कि अभी सेंटर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है और संभवतः मंगलवार से यहाँ मरीजों को लेना शुरू किया जा सकता है। अभी रात दिन काम चल कहां है और पहले चरण में 600 बेड शुरू किए जाएंगे। 

Videos similaires