कोविड प्रोटोकॉल को तार-तार करते दिखे, चुनाव ड्यूटी को रवाना हुए कर्मचारी

2021-04-18 1

लखीमपुर खीरी:-रविवार को पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी ब्लॉकों से हुई। ब्लॉक मुख्यालयों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग के दावे तार-तार हो गए। अफसरों के सामने कर्मचारियों की बेतहाशा भीड़ पहुंची। उनको बूथों तक ले जाने का इंतजाम चरमरा गए। हालत यह हो गई कि लखीमपुर के जीआईसी से ब्लॉक के बूथों पर कर्मचारी भेजने के लिए बसों में भूसे की तरह लोग भरे गए। यह हालात तब हैं जब रविवार को कोरोना से लड़ाई के नाम पर बंदी की गई है। बंदी के बावजूद कर्मचारी ब्लाकों पर पहुंचे तो उनको पानी के बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ा।अफसरों ने कह दिया कि आज बंदी है इसलिए ना पानी मिलेगा न चाय। दुकानें बंद थी तो कर्मचारियों को पड़ोस के घरों से पानी मांगना पड़ा। जीआईसी में कर्मचारियों ने इस बात का विरोध किया एक अधिकारी उनको बस की छत पर बैठकर ड्यूटी करने के लिए जाने को कह रहा था। काफी हंगामे के बाद दूसरे वाहन मंगवाया गए। सोमवार को खीरी जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदान है। मतदान से पहले पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। कर्मचारियों की भीड़ में न मास्क  की अनिवार्यता दिखाई दी और ना ही शारीरिक दूरी की।

Videos similaires