बढ़ते कोरोना को देख खुद सेनेटाइज करने उतरे पूर्व अध्यक्ष व ईओ
#Badhte corna ko lekar #Senetized karne utre #Adhyaksh aur Eo
गाजीपुर में लगातार कोरोना मरीजों का बढ़ते ग्राफ देख नगरपालिका परिषद इन दिनों सक्रिय हो गई है। शहर को सेनेटाइज करने के लिए खुद अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और ईओ समेत कर्मचारी सड़क पर उतर गए। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का सेकेंड फेज बहुत ही प्रभावी है। जिले में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ये अकड़ा काफी चौकाने वाला आ रहा है। कल जिस तरह से जिले में 740 कोरोना पाजिटिव मरीजों के आंकड़े आ ये है। ऐसे में जनपद के सभी लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 2 ग़ज़ की दूरी और मास्क जरूरी को सख्ती से फॉलो करने की जरूरत है।