NASA awarded billionaire entrepreneur Elon Musk's space company SpaceX a $2.9 billion contract to build a spacecraft to bring astronauts to the moon as early as 2024, the agency said on Friday, picking it over Jeff Bezos' Blue Origin and defense contractor Dynetics Inc.
NASA ने उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को चांद पर लैंडर भेजने के लिए चुन लिया है. इस लैंडर का नाम होगा मूनवॉकर्स . नासा ने ये घोषणा अगले हफ्ते होने वाले क्रू लॉन्च से पहले की है. एलन मस्क ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मून मिशन के लिए 2.89 अरब डॉलर का करार किया है। इसके तहत मस्क 50 सालों बाद पहली बार नासा के अंतरिक्षयात्रियों को चंद्रमा की सतह पर ले जाने के लिए अंतरिक्षयान स्टारशिप बनाएंगे।
#NASA #spacex #elonmusk