हरदोई- ज़िले में नही थम रही कोरोना की रफ्तार 76 नए और कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई पुष्टि मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आई जाच रिपोर्ट में हुई पुष्टि ज़िले में कोरोना से लगातार हो रही है मौते! ज़िले में कुल 7355 पॉजिटिव केस ज़िले में लॉक डाउन का मिला जुला असर देखने को मिला कही सन्नाटा पसरा तो कही लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नज़र आए चौराहों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर नही दिखे पुलिसकर्मी!