ग्राम प्रतापपुरा में BJP नेताओं ने घर-घर संपर्क कर रेखा के लिए मागे वोट, जिला पंचायत सदस्य वार्ड 1 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी है रेखा जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वार्ड 1 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी रेखा दिवाकर को भारी बहुमत से जिताने के लिए भाजपा के बरिष्ठ नेता ड़ा राजबहादुर सिंह यादव के नेतृत्व में चुनाव प्रभारी सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान की टीम ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में घर घर वोट मांगे और ग्राम प्रतापपुरा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना है तो भाजपा प्रत्याशी रेखा दिवाकर को चुनाव चिन्ह कलम दवात पर मोहर लगाकर भारी मतों से जितायें और भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी, योगी जी के हाथ मजबूत करने की अपील की है। इस दौरान भाजपा नेता मुन्ना लाल दिवाकर, शीलू तौमर, राजवीर चौहान, रबिंद गुप्ता, सुरेश चंद्र, राम मोहन, रविन्द्र सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।