ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रही बीमारी कई घरों में बुखार की शिकायत

2021-04-18 19

शाजापुर। कई ग्रामों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही । क्षेत्र के ग्राम खामखेड़ा घनसौदा आय्यापुर, लसूडिया, मेहामुडलाय आदि ग्रामों में बुखार से पीड़ित हैं। कई परिवार कोरोना पाजिटिव नहीं हो जाए इस डर से लोग शासकीय अस्पतालों में नहीं जा रहे हैं। घर पर ही वहां दवाई गोली से ही अपना काम चला रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि इन गांव से ऐसी शिकायत आई है। इसकी जांच कराई। जाएगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इन गांवों में पहुंचाया जाएगा जिससे जांच = सही से हो जाए।

Videos similaires