बड़े शहरों से संक्रमण कस्बों व ग्रामों में फैलने की बढ़ रही आशंका

2021-04-18 10

सलसलाई। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। फिलहाल अभी तक चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। विगत कुछ दिनों में प्रकरण लगातार बढ़े हैं। शहरो के हालत खराब हैं वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण फैल्ने लगा है। शनिवार व रविवार को पूरे जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में लाभ डाउन रहता है। लेकिन कस्बों में नहीं रहता है। ऐसे में बड़े शहरों के व्यापारी व अन्य कुछ लोग छुट्टी मनाने के बहाने कस्बे में आकर समय पास करते हैं। इससे संक्रमण की चेन ग्रामीण क्षेत्रों तक भी फैलने की आशंका है। जात रहे नगर से दूर 12 किलोमीटर अकोदिया है। वहीं 12 किलोमीटर दूर राजगढ़ जिले का सारंगपुर है। जिले में जहां संपूर्ण तौर पर पूरे प्रदेश में एक साथ शनिवार व रविवार को लॉकडाउन होने के कारण पूरा बाजार बंद रहता है। जहां वहां के व्यापारी, युवा वर्ग कस्बे में बाजार खुला होने के कारण आते हैं। दिनभर चाय पानी साथ साथ समय पास करने को लेकर आ रहे हैं।

Videos similaires