ट्रांसफार्मर से करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

2021-04-18 12

सुसनेर। सुसनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसफार्मर से करंट लगने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। ग्राम मैना के सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के खुले तारों से करंट लगने से हादसा हुआ। जानकारी अनुसार बामनियाखेड़ी निवासी मृतक रामसिंह शनिवार देर रात से लापता थे और वह मानसिक रूप से बीमार भी थे। मानसिक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि सड़क किनारे चलते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से वे ट्रांसफार्मर के नीचे लगे खुले तारों के संपर्क में आ गए और हादसा हो गया। जानकारी लगने पर सुसनेर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Videos similaires