कोरोना मरीजो के लिए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं

2021-04-18 16

शाजापुर। देश भर में कोरोना महामारी ने पैर पसारे लिए हैं। अनेक जगहों पर शासकीय व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाली ऑक्सीजन व इंजेक्शन की कमी की बातें सामने आ रही हैं। शासन प्रशासन अपने स्तर से व्यवस्था जुटा रहा है, वहीं कई समाजसेवी भी इस संकट की घड़ी में आकर मदद करने लगे हैं। कोरोना महामारी में अपने शहरवासियों को ऑक्सीजन की कमी ना आए, इसलिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी रामवीरसिंह सिकरवार ने मानव सेवा में अनूठी मिसाल पेश की हैं। लगातार दूसरे दिन शासकीय जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में प्रशासन के आह्वान पर समाजसेवी सिकरवार ने आगे आकर 40 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था मध्यप्रदेश के बाहर से की है।

Videos similaires