इन दिनों में खुलेंगी किराना दुकान और फल-सब्जी मंडी

2021-04-17 26

शाजापुर। कोरोना कर्फ्यू की अवधि में दुध की दुकाने हर दिन सुबह छह से नाै बजे तक खुलेंगी। सब्जी एवं फल की स्थाई दुकानें नही लगेंगी। सब्जी एवं फल की थोक नीलामी 19 व 23 अप्रैल शुक्रवार को सुबह पांच बजे से नाै बजे तक खुली रहेगी। फल एवं सब्जी फेरी हाथ चलित ठेले पर 19 अप्रैल, 21 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बेचने की अनुमति रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र/ग्राम पंचायत बेरछा, मोहन बडोदिया, खोकराकलॉ सुंदरसी, अरन्यिाकला, खरदौनकलां, सलसलाई, गुलाना, कालीसिंध,जामनेर, दुपाड़ा, सुनेरा ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र में राशन (किराना) एवं सब्जी/फल की दुकाने सुबह सात से दस बजे तक खुली रहेगी। अन्य गांव के व्यक्तियों का इन क्षेत्रों में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शाजापुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले हाट बाजार इस अवधि में पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकाने प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। शाजापुर जिले की समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र राशन एवं किराने की दुकाने 19 अप्रैल, 21 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को सुबह सात से 11 बजे तक खुलेगी।