बहराइच-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण के लिए विकास खंड नवाब गंज में आज नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।ग्राम प्रधान, बी.डी.सी.,सदस्य ग्राम पंचायत पदों के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक भारी संख्या में खंड मुख्यालय पहुंचे।प्रशासन की लापरवाही देखी गई।सोशल डिस्टेंसी का पालन तो बिल्कुल नहीं हुआ, उत्तरी गेट से सडक तक भरी दोपहरी में लाइन लगवा दी गई।प्रत्याशियों का प्रवेश परिसर में बहुत कठिन हो गया, खासकर महिलाओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी।मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नानपारा ने लाइन में लगे लोगों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने तक ब्लाक खुले रहने की बात कही।अफरातफरी का आलम यह था कि रसूखदार बैकडोर से अपने फार्म ड्यूटी कर्मचारियों तक पहुंचा देते उनको नामांकन चिट मिलने के बाद ही लाइन में लगे लोगों के नाम निर्देशन पत्र लिए जाते थे इसको लेकर कई बार हल्ला और कर्मचारी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।समाचार लिखे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी थी।