मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने कॉलेज छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली (Open book system) से ली जाएगी।
आपको बता दे कि सभी कॉलेज परीक्षाएं (Exam 2021) मई-जून में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही गृह विभाग (Home department), स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन (MP government) द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बता दे कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग 18 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे।