जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र ग्राम पचीपुरा कला में बीती रात युवती अपनी भाभी के साथ शौचक्रिया के लिए गांव के बाहर गई हुई थी तभी गांव के ही दबंगो ने युवती से छेड़खानी कर दी। युवती को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया। आपको बता दे कि युवती अपने घर आई और पूरी घटना की जानकारी घर बालो को बताई तभी छेड़खानी करने बाले दबंग अपने साथ आधा दर्जन से अधिक लोगो को लेकर पीड़ित के घर आये और युवती व उसकी भाभी को आकरण गाली- गलौज करने लगे पीड़ित परिवार ने उक्त लोगो को गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने लाठी डंडो से दम्पत्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया और घर मे आग लगा दी जिससे उसका घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वही ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर दम्पत्ति को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित सन्तोष की तहरीर पर 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।