बीजेपी MLA ने खोली अपने ही प्रशासन की पोल
प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था का स्याह सच उजागर
अपनी ही सरकार में धरने को मजबूर हुए BJP MLA
प्रशासन को लेकर MLA ने किए चौंकाने वाले खुलासे
सपा बोली योगी राज में प्रशासनिक व्यवस्था हुई ध्वस्त
सपा बोली कालिख पुतने के बाद भी क्यों बीजेपी कुनबा मौन ?
योगी राज में बेईमानों का बोलबाला, ईमानदार हो रहे परेशान !
विधायक के धरने पर बैठने से अधिकारियों के फूले हाथ पांव
जब भी विपक्ष सरकार या प्रशासन पर सवाल उठाता है तो फिर सत्ताधारी पार्टी के नेता इसे गंदी राजनीति करार देते हैं लेकिन जब सत्ताधारी पार्टी के विधायक और मंत्री ही सरकार की पोल खोलने के लिए धरने देते हैं पत्र लिखकर हकीकत उजागर करते हैं तो फिर सत्ताधारियों के मुंह में दही जम जाता है…लाख कुरेदने पर भी सत्ताधारी पार्टी के नेता मामले पर कुछ नहीं बोलते…अब ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है झांसी में विपक्ष के वाजिब सवालों को नौटंकी करार देने वाली बीजेपी के ही विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों और योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विधायक ने जिस तरह से अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर खुलासे किए हैं उससे विपक्ष एक बार फिर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है…खासकर सपा की बात की जाए तो बीजेपी विधायक के धरने से सपा नेताओं ने सत्ताधारियों को घेरना शुरू कर दिया है…अखिलेश यादव के सिपाहियों का कहना है कि अब तक हम जब प्रशासन की कमी उजागर करते थे तो हमें गंदी राजनीति करने वाला कहा जाता था…अभ खुद बीजेपी विधायक कीचड़ उछाल रहे हैं तो सीएम समेत पूरा बीजेपी कुनबा अपने मुंह पर कालिख पुतने के बाद भी मौन साधकर बैठा है…दरअसल उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान 15 अप्रैल को पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सत्ताधारी दल के विधायक धरने पर बैठे हैं…पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नवाबाद थाने के बाहर जमीन पर बैठे गरौठा से विधायक जवाहर सिंह राजपूत को बबीना से विधायक राजीव सिंह पारीछा भी समर्थन दे रहे हैं…विधायक का आरोप है कि प्रशासन उन्ही लोगों के खिलफ कार्रवाई कर रहा है जो लोग बूथ कैपचरिंग की शिकायत कर रहे हैं और इस मामले में विधायक की भी नहीं सुनी जा रही हैं…आरोपी खुले घूम रहे हैं और शिकायतकर्ता कार्रवाई को झेल रहे हैं…अपनी ही सरकार में इस तरह से असहाय महसूस करना पड़ेगा सोचा नहीं था…नवाबाद थाना के बाहर ही जमीन पर बैठे गरौठा से बीजेपी के विधायक जवाहर राजपूत को पुलिस के साथ ही एलआइयू की टीम मनाने में जुटी है लेकिन विधायक प्रशासन की करतूत से इतने खफा है कि धरना खत्म करने का नाम नहीं ले रहे… विधायक पंचायत चुनाव के दौरान अपने समर्थकों पर हुई गलत कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठे हैं…झांसी में मोठ ब्लाक में 15 अप्रैल को जिला पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस के दतावली गांव में बूथ कैप्चरिंग करने वालों को संरक्षण देने तथा गलत लोगों को गिरफ्तार करने के खिलाफ विधायक जवाहर राजपूत नवाबाद थाने में धरने पर बैठे हैं…इसके पहले उन्होंने जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी देने के साथ ही अपना विरोध भी जताया था…लेकिन जब विधायक को लगा कि अफरशाही उनकी बात पर तबज्जों नहीं दे रही है तो उन्होंने फिर धरना शुरू कर दिया और अपनी ही पार्टी की प्रशासनिक व्यवस्था पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिया…जिसपर विपक्ष अब जमकर चुटकी ले रहा है…