ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी और समर्थकों ने की पुलिस से झड़प

2021-04-17 5

ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी और समर्थकों ने की पुलिस से झड़प
#Grampradhan #pratyashi aur #Police ke bich jhadap
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अब हिंसक वारदातें सामने आने लगी हैं । एक ऐसी ही वारदात में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी महिला उम्मीदवार के दबंग पति को जब बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने मना किया तो प्रत्याशी प्रतिनिधि के साथ उनके गुर्गे उग्र हो गए और पुलिस पार्टी पर ही पथराव कर हमला कर दिया। इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया तत्पश्चात पुलिस ने नामजद और अज्ञात लोगों पर कई संगीन सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की है। चुनावी रंजिश के चलते पुलिस पार्टी पर पथराव करने का हाल ही में ताजा मामल जनपद के थाना बार अन्तर्गत ग्राम बरौदाडांग का है।

Videos similaires