Uttarakhand कें जंगल धूं-धूं कर जल रहे, आग बुझाने को नहीं पर्याप्त संसाधन । वनइंडिया हिंदी

2021-04-17 128

Indian Air Force's helicopter participates in fire fighting operations in nearby jungles in Koti Colony area of Tehri Garhwal. Water collected from Tehri lake being sprinkled with the help of a 5000-litre capacity bucket. In 1st round, water sprinkled in forest in Adwani.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने भीषण रुप धारण कर लिया है। जंगलों में जिस तरह से आग धधक रही है, उसने बेचैनी बढ़ा दी है। आग न सिर्फ पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नई पौध भी खत्म हो रही है। इसके अलावा जानवर भी आग की चपेट में आकर मर रहे हैं । लोग पूरी-पूरी रात जागने पर मजबूर है। समूचा उत्तराखंड मानव-वन्यजीव संघर्ष से जूझ रहा है। पहाड़ हो या मैदान, सभी जगह वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं सुर्खियां बन रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है।

#India​ #Uttarakhand​ #DivisionalForestOfficer

Videos similaires