Shivamogga resident KV Purushottam Hegde has been running a cow shelter for past 13 years for injured cattle. Hegde has dedicated his life to help cows in need. He built a small Gaushala where 50 injured cows and recovering. Speaking to ANI, Hegde said that they get injured while crossing roads.
जानवरों और पशुओं से प्रेम करने और उनकी सेवा करने का दावा करने वाले तो बहुत लोग मिलते हैं, लेकिन कर्नाटक के शिवमोग्गा के निवासी केवी पुरुषोत्तम हेगड़े ने पशु प्रेमियों और गौ सेवकों के लिए मिसाल कायम की है. केवी पुरुषोत्तम हेगड़े पिछले 13 सालों से घायल पशुओं के लिए गाय आश्रम चला रहे हैं। हेगड़े ने जरूरतमंद गायों की मदद के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।उन्होंने एक छोटी गौशाला का निर्माण किया जहां 50 घायल गायें और ठीक हो रही हैं।
#India #Karnataka #Shivamogga