लखीमपुर खीरी:-मृतक के पिता की तहरीर पर तीन के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा,गैर जिम्मेदारना विद्युत कर्मचारियों के चलते एक संविदा कर्मी की गई जान, मृतक संविदा कर्मी के पिता की तहरीर पर जेई, एसडीओ व ड्यूटी पर तैनात निर्मल के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा,मुकदमे के बाद ही शांत हुए ग्रामीण, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आक्रोशित भीड़ को शांत करने में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत,मैगलगंज मितौली पुलिस फोर्स के साथ साथ क्षेत्राधिकारी मितौली, तहसीलदार मितौली, एसडीएम मितौली समेत राजस्व विभाग के तमाम कर्मी भी पहुंचे मौके पर, मृतक संविदा कर्मी के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात निर्मल पर जानबूझकर लाईन जोड़ कर हत्या किए जाने का भी लगाया आरोप, मुबारकपुर पावर हाउस पर तमाम अनट्रेंड कर्मचारियों के भरोसे संचालित होती है विद्युत व्यवस्था,