जिले में शुक्रवार को कोरोना के 257 नए मरीज मिले, 149 मरीज स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे

2021-04-16 22

शाजापुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 257 नए मरीज मिले हैं, राहत की बात यह है कि 149 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी पहुंचे हैं। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं शामिल हैं। जिले में शुक्रवार तक कुल 1146 कोरोना मरीज सक्रिय हैं, इनमें से 39 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार ले रहे हैं। सक्रिय मरीजों में से अधिकांश का स्वास्थ्य ठीक है, जबकि कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिले में शुक्रवार तक कुल तीन हजार 649 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से दो हजार 473 मरीज स्वस्थ्य होकर घर पहुंच चुके हैं। सरकारी रिकार्ड के अनुसार 30 लोगों की अब तक कोरोना से माैत हो चुकी है। एक माैत का आंकड़ा शुक्रवार को ही जोड़ा गया है। इसके पहले तक 29 माैत बताई जा रही थी।