अयोध्या में रात्रि कर्फ्यू शुरू

2021-04-16 3

अयोध्या जिले में आज दिनांक 16.04.2021 से रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी, रात्रि कर्फ्यू के समय साफ-सफाई व वैक्सीनेशन का कार्य करने में किया जायेगा। नेगिटिव टेस्ट होने पर ही धार्मिक स्थलों पर प्रवेश दिया जायेगा। फूड वेन्डर्स जैसे होटल इत्यादि बैठाकर खाना नंही खिलायेंगे, सिर्फ पैक करने की सुविधा ही होगी। वाहनों में निर्धारित सीटो से ज्यादा सवारी नंही बैठायी जायेंगी एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कोविड रिपोर्ट टेस्ट नेगिटिव होने पर ही होटल इत्यादि में ठहरने के लिए प्रवेश दिया जायेगा। जिलाधिकारी अनुज झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने वार्ता के दौरान दी जानकारी।

Videos similaires