इंदौर: शहर में लोग लगातार कोरोना गाइड लाइन का उल्लखन करने से बाज नही आ रहे है। शासन, प्रशासन की लाख कोशिश, समझाइश के बावजूद भी लोग बेख़ौफ़ होकर अपनी जिंदगी दाव पर लगाते नजर आ रहे हैं। शहर के मरीमाता चौराहे पर लोग की बेवजह की आवाजाही देखने को मिली।
वही दूसरी और कपड़ा मार्केट में एक शोरूम के अंदर कपड़े की खरीदी करते हुए लोगो को पुलिस ने दुकान से बाहर निकाला और कपड़ा बेच रहे दुकानदार को जमकर डॉट लगाई। लोग लगातार गलती कर रहे है जब गलतीं करने पर कार्रवाई की जाती हैं तो यही जनता प्रशासन, पुलिस पर दोष मढ़ते हैं कि उन के साथ जाजती की जा रही है। समय रहते जनता को खुद जागरूक होकर शासन, प्रशासन को सहयोग करना होगा और शहर को बचाना होगा।