बकरे को भी बेवजह घूमने की मिली सजा, पढ़िए पूरी खबर

2021-04-16 162

देवास में शुक्रवार को वाकई अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला। यहां कोरोना कर्फ्यू के बीच बेवजह घूमते एक बकरे को भी पुलिस ने सजा दी। पुलिस ने पूरे एक घंटे उसे अपनी गाड़ी में खड़ा रखा। दरअसल मामला ये था कि संयाजी गेट के पास एक बकरे का मालिक उसे लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे देख लिया और रोको-टोको अभियान के तहत उससे पूछताछ की पर युवक पुलिस को सही जबाव नहीं दे पाया। बस फिर क्या था पुलिस ने आदमी और बकरे को पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया। एक घंटे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Videos similaires