विधायक के संगीन आरोप लगाने के बाद अब मचा हड़कंप
#Vidhayak ke aarop lagane ke baad #Macha hadkamp
मिर्ज़ापुर में कोविड को लेकर बदइंतिजमी का हाल।कोविड के मरीज के मरने के बाद शव को परिजनों से पैक करवाया और एंबुलेंस में रखवाया।इससे पहले गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीज अस्पताल में बाहर खुले में रख्खा। ईलाज के दौरान मरीज को वेंटीलेटर की सुबिधा नही मिली।खुद बीजेपी विधायक के जाहिर किया अपना कष्ट।कोविड मरीज के ईलाज में लापरवाही पर कार्रवाई की मांग किया। यूपी के मिर्ज़ापुर में बढ़ते कोरोना संकठ के बीच स्वास्थ सुविधाओ का हाल बेहाल होता जा रहा है।सरकार के दावे बहुत मगर कोविड मरीजो को स्वास्थ सुबिधा नही मिल पा रही हैं।खुद बीजेपी विधायक के अपनी ही सरकार में कोविड से लड़ाई को लेकर सरकारी इंतिजाम सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।