प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा के दमड़ी गांव के दो व्यक्ति मां बेल्हा देवी धाम से दर्शन कर बाइक से वापस घर आ रहे पिता पुत्र सड़क हादसे में घायल हो गए, हादसे में घायल बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कन्धई थाना क्षेत्र के मौलानी गांव के पास आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दमड़ी गांव निवासी रंजीत 25 वर्ष पुत्र अद्या प्रसाद, अद्या प्रसाद उम्र 55 वर्ष दोनों बाप बेटे शुक्रवार की सुबह 10 बजे मां बेल्हा देवी में मन्नत मांगी थी उसी मन्नत के पूरा होने पर दर्शन पूजा करने के लिए गए थे, वापस लौटे समय बाइक चला रहा रंजीत अचानक अनियंत्रित होकर पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर मौलानी गांव के समीप पेड़ से टकरा गया, हादसे में जहां रंजीत 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही पिता अद्या प्रसाद की हालत गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने उन्हें स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया बेटे की मौत से घर पर कोहराम मच गया।