इंदौर में दवा फैक्ट्री संचालक 400 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत पकड़ाया

2021-04-16 44

कोरोना संक्रमण के इलाज में उपयोगी मानी जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को देखते हुए इसकी कालाबाजारी तो चल ही रही थी। अब नकली इंजेक्शन बेचे जाने का मामला भी सामने आया है। इस मामले में इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्री संचालक डॉ. विनय शंकर को नकली 400 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।


डीआइजी मनीष कपूरिया के मुताबिक दवा बाजार में रेमडेसिविर की कमी होने के बाद खबरें मिल रही थी कि दलाल, अस्पतालकर्मी और मेडिकल संचालक उन दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिनकी कोरोना मरीजों को अधिक आवश्यकता है। पुलिस को सूचना मिली कि इंदौर के रानीबाग खंडवा रोड निवासी डॉ. विनय शंकर 5 से 20 हजार रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा है। पुलिस ने ग्राहक बनकर संपर्क किया और आरोपी को रानीबाग से उस वक्त पकड़ लिया जब वह काले रंग की सफारी कार (एमपी 09सीएम 5172) से डिलीवरी देने जा रहा था।

Videos similaires