The Pak month of Ramadan has started. Muslims around the world fast in Ramadan. After opening Rosa in the evening, they consume Ruh Afza. Sehri is eaten before sunrise in Ramadan after which nothing is eaten or drunk-throughout the day. Rosa is opened only after the evening is over, as iftar says. Dates and water are consumed to open Rosa.
रमजान का पाक महीना शुरु हो चुका है। दुनिया भर के मुसलमान रमजान में रोजा रखते हैं। शाम को रोजा खोलने के बाद रुह अफजा का सेवन करते हैं। रमजान में सूर्योदय से पहले सेहरी खाई जाती है जिसके बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया या पिया जाता है। शाम को आजान होने के बाद ही रोजा खोला जाता है, जसे इफ्तार कहते हैं। रोजा खोलने के लिए खजूर और पानी का सेवन किया जाता है।
#Ramadan #SkinCare