गांवों में भी फैल रहा कोरोना

2021-04-16 17

शाजापुर। कोरोना संक्रमण अब शहर के साथ गांवों में भी तेजी से फैलता जा रहा है। रिंगनीखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम बक्सूखेड़ी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया है। इस दौरान मोजा पटवारी, पंचायत सचिव, स्थानीय प्रशासनिक अमला मौके पर उपस्थित रहा। जानकारी पटवारी अनिल नागर ने दी है। इसी तरह पाड़ली, देवलाबिहार, घुसी, कालीसिंध सहित आसपास अंचलों में भी संक्रमण के मामले मिलने की जानकारी मिल रही है, जिससे लोगों को सतर्क, जागरूक होने की आवश्यकता है।

Videos similaires