चिताओं का वीडियो वायरल होने के बाद ढका गया लखनऊ का श्मशान घाट, विपक्ष ने कहा- ये बेशर्मी की हद

2021-04-16 457

लखनऊ, 15 अप्रैल: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले लिया है, जहां बुधवार को दो लाख से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए। बुरे हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अस्पतालों में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ गए हैं। साथ ही श्मशान घाटों पर शव वाहनों की लंबी लाइनें लगी हैं। एक दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें श्मशान घाट में सिर्फ और सिर्फ आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। जिसके बाद से जनता का डर और ज्यादा बढ़ गया। इसको देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को नया फैसला लिया।

Videos similaires