पांच दिन में 53 अंतिम संस्कार, गुरुवार को 15

2021-04-15 74

शाजापुर। शहर के एबी रोड स्थित शांतिवन मुक्तिधाम में पांच दिन (11 से 15 अप्रैल) तक 53 लोगों के अंतिम संस्कार हुए हैं। इस शांतिवन में बीते कई सालों से हर माह होने वाले अंतिम संस्कारों की तुलना में यह आंकड़ा काफी बड़ा है। स्थिति यह है कि जितनी अंतिम संस्कार अप्रैल माह में हो रहे हैं। उतने इस श्मशान में पहले शायद ही किसी महिने में हुई हों। श्मशान में होने वाले अंतिम संस्कारों का लेखा-जोखा रखने वाले रुपकिशोर नबाव से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 और 12 अप्रैल को नाै-नाै, 13 अप्रैल को 12, 14 अप्रैल को नाै और 15 अप्रैल देर शाम तक 14 लोगों के अंतिम संस्कार हो चुके थे साथ ही अंतिम संस्कार के लिए शव रखे भी थे। स्थिति यह है कि देर रात तक इन दिनों अंतिम संस्कार हो रहे हैं। जबकि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नही होते हैं।

Videos similaires